24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत-प्रतिशत लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करें : डीसी

सीएम 19 सितंबर को गढ़वा में होनेवाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

लातेहार. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त गरिमा सिंह कि अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें गढ़वा में 19 सितंबर को गढ़वा और लातेहार जिला के लिए होनेवाले आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा हुई. उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. उपायुक्त ने ने समीक्षा के क्रम में कहा कि योजनाओं की प्रगति में तेजी लायें और शत-प्रतिशत लाभुकों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित करें. साथ ही सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को पूरा करें, ताकि उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जा सके. उपायुक्त ने लाभुकों के बीच वितरित की जानेवाली परिसंपत्तियों की जानकारी ली. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति आवास, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी व लुंगी योजना, किसान क्रिडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य योजनाओं के तहत प्रखंड वार शिविरों में प्राप्त हुए आवेदनों तथा अब तक निष्पादित हुए मामलों की जानकारी ली. उन्होंने शिविर में कितने लोग लाभान्वित हुए हैं, इसका विभाग वार अपडेटेड आंकड़ा रखने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ चंदन, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ देवनाथ चौरसिया समेत कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें