सिलाव. आज पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन से परेशान है, जलवायु परिवर्तन से विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी धरती पर जन्म ले रही है, जिससे मनुष्य के अलावा पशु- पक्षी, कीड़े-मकोड़े ,फसल सभी प्रभावित हो रहे हैं. उक्त बातें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय नालंदा के परिसर में वृक्षारोपण करने के उपरांत लोगों को संबोधन के दौरान कही. मंत्री श्री कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. संजय कुमार एवं कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा से अपने सहकर्मियों एवं छात्रों से पौधे की रक्षा करने की जिम्मेदारी लेने एवं पौधों को गोद लेने का अह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेटस के द्वारा एक साथ 500 पौधे को लगाया जाना एक ऐतिहासिक क्षण रहेगा. जिसका संदेश पूरी देश में फैलेगी. साथ ही श्री कुमार ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाना है तो सिर्फ ज्ञान से समाज आगे नहीं बढ़ता है, बल्कि समाज के अंदर जो कुरीतियां हैं उसे भी दुरुस्त कर ही आगे बढ़ा जा सकता है. कुमार ने कहा कि आज जलवायु परिवर्तन को तभी रोका जा सकता है जब हम अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगायेगें. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं. जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए राज्य सरकार भी राज्य में हरियाली परत को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. नीतीश कुमार की सरकार जब पहली बार बनी तो उसे समय हरियाली पर मात्र 9 प्रतिशत था,लेकिन अब यह लगभग 16 प्रतिशत के करीब पहुंची है. 2025 तक लक्ष्य है की हरियाली पर 17 प्रतिशत तक ले जाया जाए. इसके लिए 19 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने की योजना है.हमारा राष्ट्रीय औसत मात्र 33 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि आज इस कैंपस में लगाए गए सभी पौधे सुरक्षित भी रहेंगे और उनकी उचित देखभाल भी होगी. क्योंकि यहां पर बाहरी आक्रमण और वैसे लोग जो पौधे को बर्बाद करते हैं उनसे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. (डॉ.) संजय कुमार आगत अतिथियों का स्वागत किया।वहीं परिसर में अतिथियों को एनसीसी कैडेट की ओर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कुलपति,डॉ. संजय कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज यह प्रांगण इस बात के लिए विशेष रूप से गौरावान्वित है कि परिसर में पौध रोपण कार्यक्रम अन्तर्गत पौधा लगाकर हरित प्रांगण के प्रति विश्वविद्यालय को जागृत एवं उत्साहित किया है। पर्यावरण के प्रति अपने संदेश में कुलपति ने कहा कि पौधे एवं वृक्ष का संरक्षण प्राणिजगत के जीवन के लिए अतिआवश्यक है. गत कुछ वर्षों में पर्यावरण के अत्यधिक दोहन से स्थिति विस्फोटक हो चुका है और प्राणवायु ऑक्सीजन बढ़ाने एवं वायुमंडलीय प्रदूषण कम करने लिए पौधा एवं वृक्ष संरक्षण सबसे सहज प्रयास है. कार्यक्रम का संचालन आई टी समन्वयक डॉ. अमर नाथ पांडेय ने किया. इस अवसर सांसद कौशलेंद्र कुमार,एनसीसी कमाण्डेन्ट कर्नल राजेश बहरी,कुलसचिव, डॉ. समीर कुमार शर्मा, महाबोधी प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार, विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ. किरण पाडेय, डॉ. मीना कुमारी,आफताब अहमद, सतीश कुमार यादव ,सरफराज अहमद एवं समस्त विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ,कैडेट्स उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है