प्रतिनिधि, पुरैनी जीविका कैडर संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को रैली निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान मांगें पूरी नहीं होने तक चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी, जिसका नेतृत्व जीविका कैडर संघ के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार ने किया. सदस्यों ने पुरैनी मुख्यालय बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर सहित अन्य जगहों पर रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जीविका कैडर सदस्यों की मांग है कि उन्हें न्यूनतम 25 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जाय. समूह के माध्यम से कल्टीवेशन न देकर सरकार सीधे सदस्यों के खाता में पैसा दे. मौके पर दिलखुश कुमार, निरंजन कुमार, संगीता कुमारी, मंजुला मिश्रा, इंदू देवी, हिना देवी, मिशन कुमारी, साक्षी कुमारी, रेखा कुमारी, मंजू देवी, प्रीतम देवी, संजू देवी, सीमा खातून, रीतन कुमारी, रूपा कुमारी, गीता कुमारी, सुनीता देवी, सीमा कुमारी, मंजू देवी, सोनी देवी, बिजली देवी, गुड़िया कुमारी, काला देवी, गुंजन भारती, सुप्रिया कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है