गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के लखपतिया मोड़ के पास उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो से 24 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. इस शराब की कुल कीमत दो लाख 70 हजार रुपये बतायी जा रही है. साथ ही, पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान उचकागांव थाने के नरकटिया बाजार निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र आदर्श कुमार सिंह के रूप में की गयी है. उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि यह शराब की खेप यूपी से लायी गयी थी और इसे आसपास के इलाके में सप्लाइ की जानी थी. विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ एक सख्त अभियान चलाया है, जिसमें सीमावर्ती इलाकों और विभिन्न थानों के तहत सर्च अभियान शामिल है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए विभाग निरंतर कार्रवाई कर रहा है. शराब की तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए टीम द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर आदर्श कुमार सिंह को शुक्रवार को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया. विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपने अभियान को और तेज करने की योजना बनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है