17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : फेसर में दूध बेचकर लौट रहे वृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत

Aurangabad News: लापरवाही में ट्रैक पार करना बन रहा जानलेवा

फेसर. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर फेसर स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार की सुबह डाउन मेन लाइन में हुई है. घटना के बाद स्टेशन पर अफरा -तफरी का माहौल बन गया. देखते-देखते उस जगह पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. वैसे बताया जाता है कि मृतक रामाशीष यादव फेसर थाना क्षेत्र के चेतन गांव का रहने वाला था. रामाशीष यादव हमेशा की तरह अपने घर से दूध बेचने फेसर बाजार गया था. दूध बेच कर घर वापस लौटने के क्रम में रेलवे लाइन पार करते ही एक ट्रेन की चपेट में आया गया, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो वे बदहवास हालत में वहां पहुंचे और शव लेकर तुरंत अपने घर लेकर चले गये. बड़ी बात यह है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान इस तरह की घटना लगातार हो रही है. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के साथ-साथ सोननगर–बरवाडीह रेल मार्ग पर भी कई घटनाएं हुई है. बहुत से लोग ट्रैक पार करने के दौरान जल्दीबाजी में होते है. इस वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ जाते है. अधिकांश घटनाओं में लापरवाही सामने आती रही है. कुछ लोग मोबाइल पर बात करने के दौरान ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आये है. जब तक खुद की लापरवाही नहीं रूकेगी, तब तक इस तरह की घटनाओं पर रोक लगा पाना मुश्किल है. इधर मृतक के परिजन से पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें