मदनपुर. एनएच 19 पर मदनपुर मुख्य बाजार के समीप सड़क किनारे खड़े एक ऑटो से ट्रक टकरा गया. इस घटना में ऑटो पर सवार मदनपुर निवासी बिरजु प्रसाद की 16 वर्षीय बेटी अंशु कुमारी, नरसिंहा निवासी बबन भुइंया की 50 वर्षीया पत्नी समुद्री देवी, वकीलगंज निवासी बुधन रिकियासन के 22 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार, गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी संजय रिकियासन की 20 वर्षीय पत्नी कौशमी देवी, फेरी कर बर्तन बेचने वाले पश्चिम बंगाल के मुर्सीदाबाद निवासी शेख रमजान के पुत्र मौसिद आलम व मदनपुर निवासी स्वर्गीय सुरेश पासवान के 50 वर्षीय पुत्र पदारथ पासवान गंभीर रूप घायल हो गये. आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया गया. हालांकि, डॉ अनिल कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पदारथ पासवान, मो मौसिद आलम, अंशु कुमारी व समुद्री देवी को किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. डॉ अनिल कुमार ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर रूप से घायलों का बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पदारथ पासवान रोड पर बस एजेंटी का काम कर अपने परिवारों का भरण-पोषण करता है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक चालक संभवतः निंद में था और असंतुलित हो गया. इधर यात्रियों को चढ़ाने के चक्कर में ऑटो सड़क पर खड़ा था. वैसे घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं, ऑटो चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है