21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में एक लाख 44 हजार 787 जीविका दीदी बनेगी लखपति

जीविका दीदियों में से चयन कर 1 लाख 44 हजार 787 को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

मधुबनी . जिले में छह लाख परिवार जीविका से जुड़कर अपनी जिंदगी की उड़ान में पंख लगा रही है. स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं विभिन्न तरह की रोजगार कर रही है. इन्हीं जीविका दीदियों में से चयन कर 1 लाख 44 हजार 787 को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विदित हो कि चयन के दौरान पहले से ही सर्वे में 40 हजार से अधिक जीविका दीदी लखपति दीदी बनकर सामने आई है. लखपति दीदी के चयन को लेकर विभाग ने प्रखंडवार समन्वयकों की तैनाती की थी. इस कार्य के लिए समन्वयकों को प्रशिक्षण भी दिया गया. समन्वयक पंचायत में जाकर योजना के तहत जीविका दीदियों का चयन कर इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध कराई है. चयनित जीविका दीदियों को रोजगार से संबंधित ट्रेनिंग के बाद उनकी आय हर साल एक लाख हो सके. इसे लेकर विभाग द्वारा आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी. हर वर्ष बढ़ेगी लखपति दीदी की संख्या योजना के तहत हर साल लखपति दीदियों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य है. जीविका दीदी योजना के तहत खेती, बकरी, मुर्गी, मवेशी पालन, चाय पान की दुकान, मिठाई दुकान, किराना दुकान, स्टेशनरी, चूड़ी सहित कोई अन्य रोजगार कर सकेगी. इससे घर बैठे महिलाओं को रोजगार मिलेगा. जिसका मुख्य उद्देश्य उनके आर्थिक स्थिति में सुधार लाकर उनकी आय 1 लाख से ऊपर करनी है. जीविका से जुड़ी महिलाओं को चयन प्रक्रिया के बाद उन्हें लखपति बनाने के लिए खेती से लेकर लघु उद्योग जैसे विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण के साथ सभी तरह की टेक्निकल सुविधाएं दी जाएगी. हर प्रखंड से पचास-पचास दीदी को दिया गया है प्रशस्तिपत्र पंचायत में लखपति दीदी के चयन के दौरान 40 हजार से अधिक जीविका दीदी अपने हुनर एवं स्वरोजगार के बल पर लखपति दीदी बनकर उभरी है. इनमें से सभी प्रखंडों से पचास-पचास जीविका दीदी को प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया है. लखपति दीदी का आशय है कि उस दीदी की वार्षिक आय कम से कम एक लाख रुपए की जाए. साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा भी मिलेगा. प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने की है तैयारी चयनित जीविका दीदी को विभिन्न व्यवसाय से जुड़े प्रशिक्षण दिया जाएगा. फिर आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. विदित हो कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए यह योजना शुरू की है. योजना के तहत महिलाओं को सबल बनाने की कवायद की जाएगी. ताकि वे लखपति दीदी बन सके. जीविका दीदियों को लखपति बनाने के लिए मास्टर ट्रेनरों द्वारा चिन्हित जीविका दीदियों को ट्रेनिंग देकर लघु उद्योग लगाने में सहयोग किया जायेगा. क्या कहते हैं अधिकारी जीविका की डीपीएम मो. वसीम अंसारी ने कहा कि पंचायत में अभियान चला कर लखपति दीदी योजना के तहत दीदियों का चयन किया गया है. प्रशिक्षण के बाद पूंजी की मदद की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें