16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में पिटाई से घायल युवक ने दम तोड़ा, जाम की सड़क

patna news : वरुणा गांव में पड़ोसी की पिटाई से घायल युवक का इलाज के दौरान शुक्रवार की मौत हो गयी. अधेड़ के मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.

प्रतिनिधि, फतुहा

वरुणा गांव में पड़ोसी की पिटाई से घायल युवक का इलाज के दौरान शुक्रवार की मौत हो गयी. अधेड़ के मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने शव को फोरलेन पर रख कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 20 मिनट तक रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसआइ सौरव कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी ओर जवानों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया और आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है.

मृतक की पहचान वरुणा गांव निवासी प्रमोद कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई. स्वजनों ने बताया 25 मई 2024 की रात गांव के ही पड़ोसी मौसेरा भाई रणधीर सिंह से बच्चों के विवाद को ले झगड़ा हुआ था. जिसमें प्रमोद कुमार को उसके पड़ोसी के सभी परिजन मिलकर घर में घुसकर पिस्तौल के बट और रॉड से मार कर घायल कर दिया था.

उन्हें फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया था. इस सम्बंध में मृतक की पत्नी मानती देवी ने गांव के ही छह लोगों के विरुद्ध फतुहा थाने में नामजद प्रथमिकी दर्ज करायी थी. परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही प्रमोद कुमार का इलाज करा घर वरुणा लाये थे. शुक्रवार को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

इधर अधेड़ की मौत की सूचना मिलते ही आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये. प्रमोद के पुत्र कुंदन ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी उसे भी जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें