गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पंचायत के सिरी गांव में प्रिंस कुमार, पिता स्व. रामस्वरूप प्रसाद यादव के घर से चोरों ने गुरुवार की रात सोने-चांदी के जेवर समेत लगभग चार-पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. रात्रि में सभी परिवार घर से कुछ दूरी पर आयोजित करमा महोत्सव में भाग लेने गये थे. जब सभी देर रात को लौट कर आये तो घर का ताला टूटा था व घर के अंदर सभी सामान बिखरे पड़े थे. चोरों ने घर से कुछ दूरी पर कपड़ा बक्सा आदि को फेंक दिया था. शुक्रवार की अहले सुबह भुक्तभोगी ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना में दिये आवेदन में भुक्तभोगी ने घर से 20 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, दो लॉकेट, दो जोड़ा सोने की कान बाली, मांगटीका, चांदी का बाला दो जोड़ा पायल, लरछा व चांदी के हंसुली समेत अन्य घरेलू समेत लगभग चार-पांच लाख की संपत्ति चोरी होने की बात कही है. घटना की सूचना पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव भुक्तभोगी के घर पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी. कहा कि क्षेत्र में चोरी आदि की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. प्रशासन को इसकी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. मामले में थाना प्रभारी महेशचंद्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द की चोरी की घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है