21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih news : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेसियों ने किया हंगामा

Giridih news : गिरिडीह में कांग्रेस के संवाद आपके साथ कार्यक्रम में उपेक्षा का आरोप लगाकर जमुआ प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम धरना पर बैठ गये. बैठक में कई कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया.

प्रतिनिधि,गिरिडीह.

कांग्रेस का संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को संगम गार्डेन में हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित थे. इस बैठक में कई कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. वहीं उपेक्षा का आरोप लगाकर जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम संगम गार्डेन के मुख्य गेट के समक्ष धरना पर बैठ गये. हालांकि कांग्रेसियों के मान मनौव्वल के बाद वह अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे. हुआ यूं कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं अपने-अपने विचार व्यक्त कर जा रहे थे. इसी बीच जमुआ प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम ने संबोधन देने में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए विरोध जताया और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और कार्यकारी जिलाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गये. इसके बाद वह संगम गार्डेन के मुख्य द्वार के पास समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये. इस दौरान भेदभाव का आरोप लगाकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया. यहां पर वह आधा घंटा तक रहे. इसके बाद वह पुन: कार्यक्रम स्थल पहुंचे. यहां पर उन्हें संबोधन करने का मौका मिला. तब जाकर पूरा मामला शांत हुआ. इस संबंध में श्री इमाम ने कहा कि उपेक्षा के कारण वह कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गये थे. पिछले विस चुनाव में कांग्रेस को जमुआ विस क्षेत्र में उनलोगों के प्रयास से अधिक वोट मिला, लेकिन इसके बाद भी उनकी उपेक्षा की गई. उनलोगों के साथ भेदभाव किया जाता है. उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष व कार्यकारी जिलाध्यक्ष को भी निशाने पर लिया. इससे पूर्व कांग्रेस के एक अन्य नेता कतिपय कारणों से कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल चुके थे.

यह अनुशासनहीनता है, प्रदेश नेतृत्व के संज्ञान में है मामला : जिलाध्यक्ष

कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि जमुआ प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम ने जिस तरह का व्यवहार किया है, वह अनुशासनहीनता है. प्रदेश नेतृत्व के संज्ञान में पूरा मामला है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कई प्रखंड अध्यक्ष व जिला के पदाधिकारी मौजूद थे. सबों को संबोधन का मौका दिया जा रहा था. महशर द्वारा इस तरह की कार्यशैली का कोई औचित्य नहीं था. वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि जेएमएम के साथ कांग्रेस का गठबंधन है. जनता की समस्या समाधान को लेकर हमें झामुमो विधायक के पास जाना पड़ता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समस्या समाधान को लेकर हम भाजपा के लोगों के पास तो नहीं जाते हैं.

बूथ कमेटियों को किया जाना है सशक्त : प्रदेश अध्यक्ष

गिरिडीह. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि सांगठनिक दृष्टिकोण से बूथ कमेटियों को सशक्त करना है. उन्होंने जिला पदाधिकारी व प्रखंड पदाधिकारियों को आपस में संवाद कर बूथ कमेटियों को सशक्त करने की बात कही. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ चुनाव लड़ना है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की नीति-सिद्धांत पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने सांगठनिक मजबूती पर बल दिया. कहा कि बूथ कमेटियों को सशक्त करना है. कार्यक्रम के दौरान कुछेक कांग्रेसियों द्वारा हंगामा किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनके बारे में बात की जा रही है. उन्होंने यहां पर आकर भाषण दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के बाहर में क्या हुआ है, उसके बारे में वह नहीं जानते हैं. इससे पूर्व उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद किया. भावी रणनीति पर चर्चा की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की. इनके अलावा कांग्रेस नेता राजीव रंजन प्रसाद, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू, वीरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा, नरेश वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, वरुण कुमार सिंह, मदनलाल विश्वकर्मा, राजेश तुरी, सच्चिदानंद सिंह, योगश्वर महथा समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें