11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela Kharsawan News : पावर सब-स्टेशन में खराबी व मेनलाइन का तार टूटने से ठप रही आपूर्ति

खरसावां. उमस भरी गर्मी से दिनभर उपभोक्ता रहे परेशान

खरसावां.

खरसावां में शुक्रवार को दिनभर बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान रहे. उमस भरी गर्मी में बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. बताया गया कि शुक्रवार की सुबह बिजली का तार टूट कर गिर गया था. इसे दुरुस्त करने के लिए पहले शटडाउन लिया गया. इससे बिजली आपूर्ति ठप रही. बिजली के तार को खींच कर चालू करने के बाद आमदा स्थित पावर सब-स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आ गयी. इसके बाद ट्रांसफॉर्मर में आयी तकनीकी खराबी की मरम्मत की गयी. मरम्मत कार्य में काफी समय लग गया. तेज धूप के कारण बिजली मिस्त्रियों को भी ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने में परेशानी हुई. दिनभर बिजली गुल रहने के बाद शाम करीब चार बजे बिजली बहाल की गयी. उमस भरी गर्मी के कारण लोगों ने न तो घर के अंदर राहत मिल रही थी और न ही बाहर. मालूम हो कि खरसावां में आये दिन बिजली की कटौती से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हल्की बारिश या बिजली कड़कते ही लाइन में आ रहा फॉल्ट

पिछले दो सप्ताह से क्षेत्र में अक्सर हल्की बारिश हो रही है. बिजली कड़कने के साथ बारिश होने से कभी बिजली के लाइन में फॉल्ट आ रही है, तो कभी इंसुलेटर पंक्चर हो जा रही है. इसे दुरुस्त करने के लिए भी पावर सब-स्टेशन से लाइन काटना पड़ रहा है. इससे भी बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है.

बच्चों की पढ़ाई से लेकर घरेलू कामकाज प्रभावित

उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं के अनुसार शाम के समय बिजली गुल रहने से घरेलू कार्यों के साथ बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. स्थानीय लोगों ने बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें