Rourkela News: गर्मी और उमस से जूझ रहे स्मार्ट सिटी के निवासियों को शुक्रवार दोपहर हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली. करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव हो गया. कई स्थानों पर पेड़ की टहनियां टूट गयीं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. पानपोष में बने स्मार्ट रोड पर जलजमाव हो गया. जिस कारण सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हुई. इसी तरह होटल मेफेयर के सामने सड़क पर एक पेड़ भी गिर गया. जिससे आवागमन बाधित रहा. करीब 10 दिनों के अंतराल पर यह बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह आर्द्रता अधिकतम 97 फीसदी तथा न्यूनतम 77 फीसदी रिकॉर्ड की गयी. शुक्रवार को हुई बारिश से शनिवार को मौसम में थोड़े और बदलाव की उम्मीद की जा रही है. गौरतलब है कि सावन के बाद भादो में भी इस साल बारिश ना के बराबर रही है. जिससे खेती-किसानी का काम जिले में बुरी तरह प्रभावित रही है. खेती-किसानी से इतर बारिश नहीं होने के कारण इस साल बारिश के पूरे मौसम में लोग गर्मी से परेशान रहे. यह सिलसिला अभी भी जारी है और तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. लगातार बारिश होने पर अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है.
लेबर टेनामेंट में घरों में घुसा पानी, लोगों ने सड़क जाम की
राउरकेला महानगर निगम अंतर्गत लेबर टेनामेंट में ड्रेन का निर्माण नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घुस रहा है. राउरकेला महानगर निगम से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ. शुक्रवार की दोपहर हुई बारिश से यहां लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया. जिससे नाराज लोगों ने इलाके की मुख्य सड़क को जाम कर अपनी नाराजगी जतायी. ऐसी स्थिति केसरी नगर, राम नगर और नेता जी नगर में देखने को मिली. इससे आक्रोशित लोगों ने कुछ देर तक सड़क जाम कर समस्या के समाधान की मांग की. उन्होंने शिकायत की कि घर के पास से ऊंची सड़क और ड्रेन बन जाने के कारण घर में पानी भर गया है. जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है