27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चय योजना पार्ट 1 एवं पार्ट 2 में जिला चौथे स्थान पर

District stands fourth in Saat Nishchay Yojana

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना पार्ट 1 एवं पार्ट 2 योजना में ओवरऑल जिले का प्रदर्शन सूबे में बेहतर रहा. 73.41अंक के साथ राज्य स्तर पर समेकित रैंकिंग में जिला का चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. डीएम सुब्रत कुमार सेन के लगातार मॉनिटरिंग एवं समीक्षा से बेहतर परिणाम आया है. सम्मानजनक स्थान एवं उपलब्धि प्राप्त हुआ है. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 77.2 प्राप्तांक के साथ तीसरा स्थान और लघु जल संसाधन विभाग के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने में 100 अंक के सार जिला को तीसरा स्थान व हर घर नल का जल (शहरी) का अनुरक्षण में 84 अंक के साथ मुजफ्फरपुर जिला को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (शहरी) में 93.6 अंक के साथ जिला का चौथा स्थान मिला है.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर अभी तक कुल 19381 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से सत्यापित 19381 आवेदनों में से अभी तक 13763 आवेदकों का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है जिसकी राशि 453.82 करोड़ रुपये है. इसमें से 13109 विद्यार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है. जिसकी राशि 288.24 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत मुजफ्फरपुर में अभी तक कल 32763 आवेदन प्राप्त हुए हैं. निबंध आवेदनों में से 29910 विद्यार्थियों का आवेदन स्वीकृत हुआ है. इस योजना से 28814 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं. उन्हें हर महीने स्वयं सहायता भत्ता की राशि संबंधित के खाते में हस्तांतरित की जा रही है. इस योजना के तहत अब तक करीब 41.72 करोड़ रुपये वितरित किया जा चुका है. जिले में कुल 68 कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र संचालित है जिसमें 16 बीएसडीसी ब्लॉक स्किल डेवलपमेंट सेंटर प्रखंड मुख्यालय भवन में, छह विभिन्न तकनीकी महाविद्यालयों में एवं 48 स्किल डेवलपमेंट सेंटर निजी भवन में संचालित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें