16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर में मिले डेंगू के तीन मरीज, संख्या 63 हुई

Three dengue patients found in Meenapur

मुजफ्फरपुर. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के केस बढ़ रहे हैं. यह संख्या 63 पर पहुंच गयी है. शुक्रवार को एसकेएमसीएच में डेंगूकी जांच के दौरान तीन नये केस में बीमारी की पुष्टि हुई. वहीं दो संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. तीनों डेंगू मरीज मीनापुर के बताये गये हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सुधीर कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जबकि डेंगू से पीड़ित एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों बुखार से पीड़ित सात लोगों की जांच करायी गई. इसमें तीन में डेंगू की पुष्टि हुई है. इन सभी का इलाज कराया जा रहा है. कहा कि एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों की मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी जो डेंगू मरीज की पुष्टि हो रही है. उनका ब्लड सैंपल लेकर लैब में एलाइजा जांच के लिए भेजा जा रहा है. मरीज मिलने के साथ ही सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है. जहां मरीज का घर है, उसके आसपास एक सौ घर के इर्द-गिर्द फाॅगिंग करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें