मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में सौर ऊर्जा का विविध उपयोग विषय पर एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया. विवि के भौतिकी विभाग के ‘सीवी रमण हॉल’ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर वक्ता झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची के ऊर्जा अभियांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो एसके समदर्शी रहे. प्रो संगीता सिन्हा व डॉ इम्तियाज़ अनवर ने शॉल प्रदान कर उनका स्वागत किया. प्रो समदर्शी ने सौर ऊर्जा के विविध उपयोगों को समझाया. कहा कि सौर्य ऊर्जा के बढ़ते महत्त्व को ध्यान में रखते हुए इस विषय पर गहन शोध की जरूरत है. उन्होंने सौर कूकर की चर्चा की. इसमें निहित शोध-संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. विभाग में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उन्होंने इस क्षेत्र में शोध के लिए प्रोत्साहित किया. संचालन डॉ कौशल झा व धन्यवाद ज्ञापन विवि के भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो ललन झा ने किया. मौके पर प्रो प्रदीप चौधरी, डॉ पिनाकी लाहा, डॉ सोनी सिंह, धर्मेन्द्र महतो, डॉ सुनील समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है