कम समय में अधिक निवेश का लालच देकर शेयर बाजार और विदेशी मुद्रा बाजार में कराया निवेश
प्रतिनिधि, आसनसोल
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी राशि की साइबर ठगी के मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई. हीरापुर थाना क्षेत्र के इस्माइल वेस्ट कोड़ापाड़ा के निवासी व पूर्व बैंक प्रबंधक दिलीप कुमार मुदी को साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे 1,35,50,000 (एक करोड़ पैंतीस लाख पचास हजार) रुपये लूट लिये. उनके जीवन भर की सारी जमा पूंजी चली गयी. यह राशि बरामद करना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, यह लेनदेन करीब नौ माह से जारी थी. अब जाकर उन्हें अहसास हुआ कि वह ठगी के शिकार हो गये हैं, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 76/24 में आइपीसी की धारा 419/420/406/120बी और बीएनएस की धारा 319(2) / 318(4)/ 316(2)/ 61(2) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई.
श्री मुदी ने अपनी शिकायत में कहा कि नवंबर 2023 में उन्हें एक फोन कॉल आया. फोन करनेवाले ने खुद को चेन्नई से बताते हुए कहा कि वह शेयर बाजार और विदेशी मुद्रा व्यापार में निवेश का कार्य करता है. कम अवधि में अच्छे रिटर्न के लिए उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया. उसकी बातों पर भरोसा करके कई किश्तों में श्री मुदी में 1.35 करोड़ रुपये का निवेश अलग-अलग समय पर किया. उन्होंने अपने ट्रेडिंग खाते से 5,25,175 रुपये की निकासी भी की. लेकिन जब वे फाइनल निकासी करने गये तो फंस गये. तब वह समझ गये कि वह साइबर ठगों के चंगुल में फंस गये हैं. जिसके बाद उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है