कल्याणी. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुखार पीड़ित एक मरीज की मौत हो गयी. आरोप है कि इलाज के अभाव में उसकी जान गयी है. मृतक की पहचान नंदा विश्वास के रूप में हुई है. वह नदिया जिले के गंगनापुर थाना क्षेत्र स्थित आइसमाली बेलेहटी मोहल्ले का निवासी था. उसे विगत मंगलवार को आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके परिजनों का आरोप है कि उसके इलाज में लापरवाही बरती गयी. गुरुवार सुबह उसकी हालत और बिगड़ गयी थी.
काफी खोजने के बाद भी कोई नर्स या डॉक्टर नहीं मिला. इलाज के अभाव में आखिरकार उसकी जान चली गयी. शुक्रवार को ज्योतिष विश्वास ने आरोप लगाया कि वह बेटे का इलाज करने के लिए कई डॉक्टरों के पास गये, उनसे मिन्नतें की, लेकिन कोई उसे देखने तक नहीं आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है