कल स्वास्थ्य मंत्री हर प्रखंड के टीकाकरण कॉर्नर का करेंगे उद्घाटन संवाददाता,पटना राज्य के सभी प्रखंडों में स्थापित टीकाकरण कॉर्नर का रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय उद्घाटन करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री फुलवारीशरीफ प्रखंड स्थित कुरकुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर (वर्चुअल) टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन करेंगे. राज्य के सभी जिलों के प्रत्येक प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कॉर्नर बनाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ और गुणवत्तापूर्ण बनाया जा रहा है. उसी क्रम में टीकाकरण कॉर्नर बनाया गया है. राज्य में पूर्ण टीकाकरण का 95 प्रतिशत कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चिह्नित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण के लिए छूटे हुए लाभार्थियों को भी आशा या उत्प्रेरक कर्मियों के माध्यम से टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी चिह्नित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर अब सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को टीकाकरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है