संवाददाता,पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का स्वास्थ्य अब बेहतर है. गुरुवार को मुंबई एशियन हार्ट अस्पताल में उनकी सफल एंजियोप्लास्टी हुई है. शुक्रवार को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर बाकायदा उनकी कुछ फोटो साझा किये हैं, जिससे लग रहा है कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. साझा किये गये फोटो में वह चिकित्सक से गले मिल रहे हैं. सबसे खास बात है कि बेड पर बैठे-बैठे टेबल पर परोसे गये खाने को खास रहे हैं. फिलहाल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की एंजियोप्लास्टी पूरी तरह से सफल रही है. हालांकि, चिकित्सक कुछ दिन अपनी देखरेख में अस्पताल में रखेंगे. बताया जा रहा है कि उन्हें एक-दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 10 सितंबर को पटना से मुंबई गये थे. उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती और राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव वहां मौजूद रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है