इडी ने आइएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ छापेमारी में बरामद सामनों की सूची की जारी इडी ने दिल्ली, मुंबई व कोलकाता के तीन लोगों खिलाफ चलाया था सर्च अभियान
संवाददाता,पटना
इडी ने आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ मंगलवार और बुधवार को दिल्ली में दो स्थानों पर, कोलकाता और मुंबई में कुछ स्थानों पर छापेमारी की थी. इडी के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि छापेमारी में संजीव हंस के करीबियों के आवास से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत की दो किलो सोने की सिल्लियां व गहने बरामद किये गये. इसके अलावा तलाशी के दौरान लगभग 90 लाख रुपये नकद और 13 किलोग्राम चांदी की सिल्लियां जब्त की गयी हैं. इससे पहले मनी लॉउन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने जुलाई महीने में संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. उस वक्त हुई छापामारी में मिले दस्तावेजों की जांच के बाद मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार एवं बुधवार को इडी ने उन से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ देश के तीन अलग-अलग राज्यों में दबिश दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है