22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news : सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ झरिया प्रखंड अव्वल

जिले में बीते चार दिनों से चल रहे जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को नावाडीह स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ. इसमें झारिया प्रखंड पहले, बाघमारा दूसरे और गोविंदपुर प्रखंड तीसरे स्थान पर रहा.

संवाददाता, धनबाद.

जिले में बीते चार दिनों से चल रहे जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को नावाडीह स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद की ओर से किया गया था. शुक्रवार को समापन के दिन तीरंदाजी, वुशु, जूडो, ताईक्वांडो, कुश्ती, साइकलिंग, बॉक्सिंग आदि खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग के सरकारी विद्यालयों के बालक- बालिका वर्ग के बीच कराया गया. सभी खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए झरिया प्रखंड पहले स्थान पर रहा. वहीं बाघमारा प्रखंड को दूसरा व गोविंदपुर प्रखंड को तीसरा स्थान मिला. सभी खेलों के विजेताओं को प्रमाणपत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी धनबाद एडीपीओ विजय कुमार, एपीओ प्रदीप रवानी, रमन कुमार, जय होरो, हरेंद्र गुप्ता, ब्रजेश भट्ट आदि मौजूद थे.

विजेताओं की सूची :

वुशु 40 किलो बालक वर्ग में अभय कुमार प्रथम, 45 किलो वर्ग में कारण कुमार, 48 किलो वर्ग में आर्यन कुमार, 52 किलो वर्ग में पीयूष कुमार, 56 किलो वर्ग में अजय कुमार, 60 किलो वर्ग में राज दास, 65 किलो वर्ग में देवव्रत कुमार, 70 किलो वर्ग में नवीन कुमार, 75 किलो वर्ग में ऋषभ कुमार, 80 किलो वर्ग में अमन कुमार, 85 किलो वर्ग में कौशल कुमार रहे. बालिका-36 किलो वर्ग में प्रतिभा कुमारी, 40 किलो वर्ग में विनावानी, 45 किलो वर्ग में दिव्य कुमारी, 48 वर्ग में साईबा परवीन, 52 वर्ग में नंदनी कुमारी, 56 वर्ग में अनुष्का पांडेय, 65 वर्ग में खुशी कुमारी ने मैच जीता. तीरंदाजी में तनिशा कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें