27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Aadhaar Update: आधार को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन आगे बढ़ी, ऑनलाइन अपडेशन का ये है आसान तरीका

Free Aadhaar Update: UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन (Free Aadhaar Update Deadline) आगे बढ़ा दी है और अब इस काम को 14 दिसंबर 2024 तक मुफ्त में कराया जा सकता है. जानिए आधार कार्ड की डीटेल्स को घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका-

Free Aadhaar Update Deadline Extend: आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट (Free Aadhaar Update) कराने की डेडलाइन 14 सितंबर यानी आज खत्म हो रही थी. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया या UIDAI ने अब इसे 14 दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. यूआईडीएआई ने सभी आधार यूजर्स को फ्री में आधार अपडेट करने का मौका दिया था. आज फ्री आधार अपडेट करने की आखिरी तारीख थी. शनिवार को आधार कार्ड होल्डर्स के लिए बड़ी खबर आयी. दरअसल, UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन (Free Aadhaar Update Deadline) आगे बढ़ा दी है और अब इस काम को 14 दिसंबर 2024 तक मुफ्त में कराया जा सकता है. बता दें कि यह डेडलाइन आज खत्म हो रही थी, लेकिन यूआईडीएआई ने इसे तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है. आइए जानें, आप आधार कार्ड की डीटेल्स को घर बैठे कैसे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.

घर बैठे कैसे ऑनलाइन आधार अपडेट करा सकते हैं?

How can I update my Aadhaar online from home?

आधार अपडेट अगर आपने भी अभी तक नहीं किया है, तो आपको आज ही यह जरूरी काम निबटा लेना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री आधार अपडेट केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसका मतलब यह है कि ऑफलाइन अपडेट के लिए आपको अपडेशन फीस देनी होगी. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप घर बैठे आराम से कैसे ऑनलाइन आधार अपडेट करा सकते हैं. आप भी अपने आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर और उम्र को लेकर अगर कुछ बदलाव कराना चाहते हैं, तो आज ही अपने आधार को फ्री में अपडेट करा लीजिए. इसके लिए आपको फॉलो करने हैं ये आसान स्टेप्स-

आधार कार्ड घर बैठे ऐसे करें अपडेट

Online Aadhaar Card Update Step-By-Step

Step 1 : आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाना है

Step 2 : यहां आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुन लेनी है

Step 3 : इसके बाद ‘माय आधार’ (My Aadhaar) टैब पर क्लिक कर ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘अपडेट योर आधार’ (Update Your Aadhaar) विकल्प को चुनना है

Step 4 : इसके बाद आपको ‘अपडेट आधार डिटेल (Online)’ पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. यहां ‘अपडेट डॉक्यूमेंट’ पर क्लिक करके अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके OTP के लिए ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करना है

Step 5 : इसके बाद OTP दर्ज कर ‘लॉगिन’ पर क्लिक करना है और जनसांख्यिकीय विवरण चुनना है, जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं (जैसे- नाम, पता, जन्म तिथि, आदि) और नयी जानकारी को सही-सही भरना है

Step 6 : अब ‘सबमिट’ पर क्लिक करना है और अपने अपडेट रिक्वेस्ट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी है और ‘सबमिट अपडेट रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करना है. अंत में आपको अपना रिक्वेस्ट स्टेटस ट्रैक करने के लिए SMS पर एक अपडेट अनुरोध संख्या (URN) प्राप्त होगी.

फ्री आधार अपडेट करने की सुविधा केवल ऑनलाइन

फ्री आधार अपडेट करने की सुविधा केवल ऑनलाइन मिल रही है. आधार सेंटर पर जाकर अगर आप आधार कार्ड में किसी भी तरह का अपडेट कराते हैं, तो इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क देना होगा. इस बीच यह ध्यान रखना है कि कुछ ऐसे अपडेट भी हैं, जिन्हें ऑनलाइन नहीं, बल्कि सेंटर पर जाकर कराना होगा. इनमें अगर आपको आईरिस या बायोमेट्रिक डेटा अपडेट कराना है, तो इसके लिए आधार सेंटर (Aadhaar Center) जाने की जरूरत होगी.

डेडलाइन खत्म होने के बाद लगेंगे पैसे

अंत में आपको एक बार फिर बताते चलें कि आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की नयी डेडलाइन अब 14 दिसंबर है. इस तय डेडलाइन के बाद आपको यह जरूरी काम करने के लिए पैसे देने होंगे. यूआईडीएआई ने इसके लिए 50 रुपये का चार्ज तय किया है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar Portal पर ही उपलब्ध है.

How to Find Aadhaar Number Online: भूल गए हैं अपना आधार नंबर तो टेंशन न लें, फोन से ऐसे लगा लें पता

Traffic Challan से बचाएगा Google Maps , ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp पर बिना किसी को ब्लॉक किये ऐसे छिपाएं अपनी DP

Gmail Tips: जीमेल से ऐसे हटाएं बेकार के मैसेज, बचाएं स्टोरेज का पैसा

Cyber ​​Fraud Alert: टेलीग्राम पर इनवेस्टमेंट से ऑनलाइन डिटेन्शन तक, खाते से कैसे खाली हो रही गाढ़ी कमाई? कैसे बचें इससे और कहां करें शिकायत?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें