Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण के दौरान कई रैयत जमीन के दस्तावेजों को लेकर परेशान हैं. वो अंचल कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. कटिहार जिले में भी सर्वेक्षण के दौरान कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं. इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने विशेष भूमि सर्वेक्षण को एक साल तक स्थगित करने की मांग की है.
लोगों की राय में सर्वे को टाल देना चाहिए: तारिक अनवर
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने सीएम नीतीश कुमार और राजस्व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल को पत्र लिखकर कहा है कि बिहार में भूमि सर्वेक्षण कराने की प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है. लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार और राज्य के अन्य क्षेत्रों के दौरे के दौरान मुझे पता चला कि भूमि सर्वेक्षण को लेकर आम लोगों की राय यह है कि इसे एक साल के लिए टाल दिया जाना चाहिए.
सर्वे के लिए लोगों के पास तैयार नहीं कागजात : तारिक अनवर
तारिक अनवर ने कहा कि कई जमीन सर्वे का काम लंबे अंतराल के बाद पूरा होगा. जिससे आम लोग काफी घबराए हुए हैं. इसका कारण यह है कि जमीन मालिक अपने पुराने मालिकाना हक के कागजात के साथ तैयार नहीं हैं. पुराने सीएस या आरएस सर्वे के बाद अब तीन-चार पीढ़ियों के बाद नए सर्वे की घोषणा की गई है. ऐसे में पुराने दस्तावेज और कागजात जुटाना मुश्किल लग रहा है.
दस्तावेज जमा करने के लिए चाहिए एक वर्ष का समय: तारिक अनवर
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तारिक अनवर ने पत्र के माध्यम से सीएम और राजस्व भूमि सुधार मंत्री से अनुरोध किया है कि भू-धारियों को पुराने कागजात और दस्तावेज जमा करने के लिए कम से कम एक वर्ष का समय दिया जाए और इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. इसके बाद ही सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू करना उचित होगा.
इस वीडियो को भी देखें: सरकार के पास नहीं है हजारों एकड़ भूमि के दस्तावेज