Anupama: रूपाली गांगुली आज टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री है. उनकी एक्टिंग को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था, जब उनके परिवार में उन्हें सफल नहीं बल्कि असफल माना जाता था? क्योंकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेस कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.
रूपाली गांगुली को क्यों फ्लॉप एक्ट्रेस कहते थे लोग
रूपाली गांगुली ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं फिल्मों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद था. हो सकता है कि कुछ लोग इस पर ध्यान न देते हो, लेकिन मेरे जैसे लोगों को इसका सामना करना पड़ा. जिसके बाद मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया. इस डिसीजन से लोगों ने मुझे फ्लॉप बोलना शुरू किया, क्योंकि मैं एक फिल्मी परिवार से आती हूं.”
इस सीरियल ने बदली अनुपमा की जिंदगी
साराभाई वर्सेज साराभाई अभिनेत्री ने आगे बताया कि उन्हें कितना बुरा लगता था जब हर कोई उन्हें एक सफल करियर नहीं होने के लिए ताना मारता था और टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करने के कारण उन्हें नीच नजर से देखा जाता था. उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मुझे खुद को छोटा महसूस होता था, लेकिन आज मुझे बहुत गर्व है. अनुपमा सीरियल ने मुझे वह कद या पद दिया है, जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था और आशा की थी. अनुपमा मेरे लिए जीवन बदलने वाली है. मैं भगवान और अपने पिता की बहुत आभारी हूं.”
अनुपमा को साइन करते वक्त किस बात का था डर
उसी बातचीत में, रूपाली ने ये भी कहा कि जब मेकर्स ने उन्हें सीरियल अनुपमा ऑफर की थी, तो वह कई आत्म-संदेह भी थी. उन्होंने टीम से पूछा कि क्या उन्हें पतली होने की जरुरत है, लेकिन निर्माता ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे शो के लिए किसी एक्ट्रेस की तलाश में नहीं, बल्कि एक मां जैसी छवि की तलाश में हैं. रूपाली शुरुआत से ही अनुपमा का हिस्सा रही हैं.
Also Read- Anupama Twist: क्या वनराज के बाद अब काव्या ने छोड़ा शो, माही को मिला नया घर, अनु देख रही है ये सपना