22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ola Roadster Electric Bike का ओरिजिनल लुक हुआ टीज, इस दिन होगी लॉन्च

Ola Roadster Electric Bike में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं - इको, नॉर्मल और हाइपर. इसकी दावा की गई अधिकतम गति 126 किमी/घंटा और 0-40 किमी/घंटा समय 2.2 सेकंड है.

OLA Electric Bike बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है जिसे लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो टीजर पोस्ट किया है. इस पोस्ट के साथ ओला ने एक कैप्शन भी दिया है-‘”जहां पावर सटीकता से मिलती है. और तकनीक हर डिटेल को आगे बढ़ाती है. ओला रोडस्टर के साथ बेजोड़ प्रदर्शन प्राप्त करें. अभी बुक करें ₹999 में.

Ola Roadster Electric Bike: फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो, ओला रोडस्टर में डायमंड-कट एलॉय व्हील, एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक 7-इंच TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटो हिल-होल्ड असिस्टेंस, क्रुट्रिम वॉयस असिस्टेंस, पार्किंग असिस्ट, ग्रुप नेविगेशन, री-जेन और थ्रॉटल सेंसिटिविटी एडजस्टमेंट के साथ DIY मोड जैसी कई सुविधाएँ हैं. इसके अलावा रोडस्टर में क्रूज़ कंट्रोल, टो, चोरी और छेड़छाड़ से सुरक्षा, कॉर्नरिंग ABS, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, मोनोशॉक सस्पेंशन, IP67 रेटेड बैटरी और ब्रेक-बाय-वायर तकनीक भी मौजूद है.

Creta से कितनी अलग है 2024 Hyundai Alcazar? खरीदने से पहले जान लें जारूरी बात

Ola Roadster Electric Bike: परफॉर्मेंस और रेंज

परफॉर्मेंस और रेंज की बात हो तो रोडस्टर में तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं – इको, नॉर्मल और हाइपर. इसकी दावा की गई अधिकतम गति 126 किमी/घंटा और 0-40 किमी/घंटा समय 2.2 सेकंड है. मिड-स्पेक वैरिएंट की रेंज 6 kWh वैरिएंट के लिए IDC प्रमाणित 248 किमी है. हालाँकि, यह निर्धारित किया जाना बाकी है कि वास्तविक सवारी स्थितियों में यह कितनी दूर तक जा सकता है.

Ola Roadster Electric Bike: वेरिएंट

ओला रोडस्टर तीन वेरिएंट में आता है: रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो. इनमें से, रोडस्टर मध्यम कीमत वाला वेरिएंट है और यह तीन बैटरी क्षमताओं में आता है जिसमें एक 3.5 kWh वेरिएंट, एक 4.5 kWh वेरिएंट और एक 6 kWh वेरिएंट शामिल है. 3.5 kWh मॉडल की कीमत ₹1,04,999 (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, 4.5 kWh की कीमत ₹1,19,000 (एक्स-शोरूम) है और 6 kWh वेरिएंट की कीमत ₹1,39,999 (एक्स-शोरूम) है. बाइक निर्माता ने वादा किया है कि डिलीवरी मार्च 2025 में शुरू होगी. रोडस्टर को मिलने वाली कुछ सुविधाएँ नीचे सूचीबद्ध हैं.

बड़े परिवार की सबसे बड़ी सवारी, 11 लोग एक साथ करेंगे सफर, कीमत मात्र 10 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें