15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक के साथ लॉन्च हुई यामाहा की ये बाइक, एक से बढ़कर एक फीचर्स

Yamaha R15M में नए डिज़ाइन के बदलाव किए गए हैं, जिसमें फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग और रियर साइड पैनल के किनारों पर नए कार्बन फाइबर पैटर्न शामिल हैं.

Yamaha R15M: यामाहा इंडिया ने कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक के साथ R15M को 2.08 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. कार्बन फाइबर पैटर्न फ्लैगशिप R1M के कार्बन बॉडी वर्क से प्रेरित है. यामाहा ने इससे पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में R15M कार्बन फाइबर पैटर्न एडिशन को प्रदर्शित किया था.

लॉन्च के मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा, “2008 में लॉन्च होने के बाद से R15 ने क्लास लीडिंग परफॉरमेंस को अपनाया है और भारत में कई उपभोक्ताओं को यामाहा रेसिंग डीएनए के साथ सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल चलाने का आनंद लेने में सक्षम बनाया है. भारत में युवा उपभोक्ता हमारे अंतरराष्ट्रीय मॉडलों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और R15 में R1 से मिलने वाली वंशावली, स्टाइलिंग और तकनीक को भी उन्होंने काफी पहचाना और सराहा है.”

Creta से कितनी अलग है 2024 Hyundai Alcazar? खरीदने से पहले जान लें जारूरी बात

Yamaha R15M कार्बन फाइबर: फीचर्स

R15M में नए डिज़ाइन के बदलाव किए गए हैं, जिसमें फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग और रियर साइड पैनल के किनारों पर नए कार्बन फाइबर पैटर्न शामिल हैं. नए लॉन्च किए गए R15 M कार्बन फाइबर एडिशन की सड़क पर मौजूदगी को बढ़ाने के लिए, यामाहा ने विश्व स्तरीय फिनिश के लिए वाटर-डिपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है. इन नए बदलावों के अलावा, यामाहा मोटरसाइकिल में ऑल-ब्लैक फेंडर, टैंक और साइड फेयरिंग पर नए डिकल्स और दोनों सिरों पर नीले रंग के पहिए दिए गए हैं.

R15M कार्बन फाइबर एडिशन टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर से लैस है और प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध Y-कनेक्ट एप्लीकेशन के साथ, राइडिंग और म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल फंक्शन तक पहुँच मिलती है. नई मोटरसाइकिल में यूजर की सुविधा के लिए अपग्रेडेड स्विचगियर और नई LED लाइसेंस प्लेट लाइट दी गई है.

Yamaha R15M कार्बन फाइबर: इंजन स्पेक्स

यामाहा R15M में 155cc लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 18.1 bhp और 14.2 Nm का टॉर्क देता है. इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. अपडेट किए गए यामाहा R15M की कीमत 1.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल TFT राइडर्स कंसोल है और यह सिल्वर रंग में स्टैंडर्ड आता है.

बड़े परिवार की सबसे बड़ी सवारी, 11 लोग एक साथ करेंगे सफर, कीमत मात्र 10 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें