14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karma Puja 2024: रांची में दिखा करम पूजा का उल्लास, मांदर की थाप पर झूमे लोग

चडरी सरना समिति को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. चडरी अखड़ा के पास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. समिति के युवा मिलिट्री कैंप के पास स्थित करम वृक्ष से करम डाल लेकर आये, जिसे अखड़ा में स्थापित किया गया.

Karma Puja 2024 : आदिवासी मूलवासियों का पर्व करम शनिवार को मनाया गया. बारिश में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. बहनों ने भाइयों की खुशहाली के लिए उपवास किया. करमदेव की स्थापना के बाद पूजा हुई. करम कथा भी सुनायी गयी. करम गीत पर रातभर नृत्य किये. इस अवसर पर पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.

हरमू में बाहा पाहन ने करायी पूजा

सहजानंद चौक हरमू स्थित सरना समिति का परिसर जगमगा रहा था. आकर्षक लाइटिंग की गयी थी. पूजा स्थल को गेंदा और रजनीगंधा के फूलों से सजाया गया था. दिन में समिति के युवा नाचते-गाते करमडाल लाने गये. शाम 5:30 बजे करमडाल का पूजा स्थल पर स्वागत किया गया. पहनाइन ने अखड़ा को लीपा तथा पूजा में बैठनेवाली लड़कियों ने करमदेव को स्थापित किया. पूजा स्थल पर जावा, चावल, सिंदूर सहित अन्य पूजन सामग्रियों को लाया गया. बाहा पाहन ने पूजा संपन्न करायी. करम कथा भी सुनायी गयी. प्रसाद का वितरण किया गया और उसके बाद करम नृत्य की शुरुआत हुई. पूजा में समिति के संरक्षक महादेव टोप्पो, विद्यासागर केरकेट्टा, रवि तिग्गा, अध्यक्ष विक्की कच्छप, सचिव सन्नी संतोष तिग्गा और कोषाध्यक्ष असरीती कच्छप का योगदान रहा.

करमटोली में देवीमड़ई में करमडाल की परिक्रमा करायी गयी

छोटानागपुर ब्लू क्लब करमटोली में भी पूजा हुई. समिति के युवा रात आठ बजे करमडाल लेने गये. करमडाल को देवी मड़ई तक ले जाया गया, जहां परिक्रमा कराने के बाद उसे पूजा स्थल पर लाकर स्थापित किया गया. रात नौ बजे के बाद करम देव की पूजा शुरू हुई. पूजा भोला पाहन और सुनील खलखो ने करायी. पूजा और करम कथा दोनों ही साथ साथ चली. प्रसाद वितरण के बाद लोगों ने करमा के गीतों पर नृत्य किया. देर रात तक लोग नृत्य करते नजर आए. करमटोली तालाब के किनारे स्थित छोटानागपुर ब्लू क्लब का पंडाल विद्युत की रोशनी में काफी आकर्षक लग रहा था. पूजा स्थल को रजनीगंधा और गेंदा के फूलों से सजाया गया था. प्रवेशद्वार की सजावट भी देखने लायक थी. पूजा के आयोजन में मुख्य संरक्षक विनोद खलखो, डॉ रविंद्र भगत, अध्यक्ष चंदन खलखो, महासचिव सूरज खलखो सहित अन्य का योगदान रहा.

चडरी में कथा के बाद प्रसाद वितरण हुआ

चडरी सरना समिति को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. चडरी अखड़ा के पास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. समिति के युवा मिलिट्री कैंप के पास स्थित करम वृक्ष से करम डाल लेकर आये, जिसे अखड़ा में स्थापित किया गया. रात में बुद्धू पाहन ने पूजा करायी. लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इसी के साथ नृत्य का दौर शुरू हुआ. आयोजन में केंद्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा, अध्यक्ष सबलू मुंडा, मुख्य सलाहकार कुमोद कुमार वर्मा, विक्की मुंडा, प्रेम लिंडा आदि का योगदान रहा.

यंग हीरानागपुर क्लब की विद्युत सज्जा बनी आकर्षण का केंद्र

यंग हीरानागपुर क्लब करमटोली में भव्य करम पूजा हुई. अध्यक्ष कैलाश मुंडा के नेतृत्व में युवा पूजा को सफल बनाने में जुटे रहे. करमटोली स्थित सड़क पर भव्य विद्युत सज्जा की गयी. युवाओं ने करम गीतों पर नृत्य किये. इसके अलावा छोटानागपुर नवयुवक संघ कुम्हारटोली कडरू, न्यू फ्रेंड्स क्लब बरियातू, बांधगाड़ी करमा पूजा समिति, कोकर करमा पूजा समिति, करमा पूजा समिति धुर्वा आदि ने भी धूमधाम से करम पर्व मनाया.

Also Read: Karma Puja 2024: डीएसपीएमयू के लोकपाल प्रोफेसर अंजनी कुमार श्रीवास्तव बोले, ज्यादा ऑक्सीजन देता है करम पेड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें