20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी को पढ़िए क्यों चलना पड़ा पैदल

Patna News पटना के एसएसपी शनिवार को राजधानी के कई थानों को निरीक्षण किया. दानापुर में उनको थाना का निरीक्षण करने के लिए पैदल जाना पड़ा

Patna News पटना एसएसपी राजीव मिश्रा दानापुर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एसएसपी का वाहन बस पड़ाव के पास जाम में फंस गया और अपने मातहतों के साथ गाड़ी से उतर कर पैदल ही दानापुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने दानापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष को फटकार लगायी और कहा कि जाम छुड़ाने के लिए एक भी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात नहीं है.

इसके कारण आम लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने यातायात एसपी को बस पड़ाव पर सगुना मोड़ थाने से यातायात पुलिस बलों को तैनात करने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने दानापुर थाना में पेंडिंग केस की समीक्षा की और उसमें हुई प्रगति की जानकारी ली. इसके अलावा किसी भी फरियादी की शिकायत पर तुरंत रिस्पांस लेने के संबंध में भी जानकारी ली. इसके पूर्व वे दल-बल के साथ शास्त्रीनगर और राजीव नगर थाना भी पहुंचे. शास्त्रीनगर और राजीव नगर थाना क्षेत्र में चेन व मोबाइल स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर थानाध्यक्षों को सुबह व शाम में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने थाने के लंबित केसों का निबटारा करने को कहा. इस दौरान धीमी गति से कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को फटकार भी लगायी.

एसएसपी ने थाने के महिला डेस्क के पदाधिकारियों से भी बात की. साथ ही उन्हें महिलाओं से संबंधित समस्या आने पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा शास्त्रीनगर और राजीव नगर थाना में फरियादियों की शिकायत पर जल्द कार्रवाई करने को लेकर भी कई सवाल किये. एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना में आने वाले लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, उनकी बातें सुनी जा रही है की नहीं, इस बात की भी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: जमीन सर्वे ने उड़ाई रैयतों की नींद, इन कागजों को लेकर उमड़ी भीड़, देखिए वीडियो… 

मौके पर थाना में मौजूद फरियादियों से भी बात की और उनकी शिकायतों पर थाना में क्या रिस्पांस मिला, इस संबंध में भी पूछताछ की. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि शास्त्री नगर, राजीव नगर व दानापुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया है. थाना में फिलहाल फरियादियों की बातों को सुनने और कार्रवाई करने के कार्य में प्रगति हुई है. निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां भी पायी गयी है, उसे ठीक करने को कहा गया है. आवेदकों को थाना द्वारा रिसीविंग दिये जाने संबंधित कार्य में पहले से काफी प्रगति हुई है. बिल्डरों द्वारा हथियार का प्रदर्शन किये जाने के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान भारी संख्या में हथियार का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गयी थी और करीब पांच सौ से अधिक हथियारों का भी लाइसेंस रद्द कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें