प्रतिनिधि, अमौर. बिजली बिल में सुधार को लेकर शनिवार को अमौर प्रखंड सभागार में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अमौर के तत्वाधान में विशेष कैम्प में ऑन द स्पॉट विद्युत बिजली बिल में सुधार किया गया. कार्यपालक विद्युत अभियंता बलबीर कुमार वागिस के निर्देश पर कनीय विद्युत अभियंता विशाल कुमार एवं सहायक विद्युत अभियंता शेखर कुमार त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में शिविर लगायी गयी. कैम्प में विद्युत विपत्र सुधार, खराब मीटर बदलवाने, अधिक बिल से संबंधित शिकायत, औसत बिलिंग की शिकायत के निराकरण हेतु आवेदन लिया गया. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि इस कैम्प में क्षेत्र के 15 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल में सुधार हेतु आवेदन दिया है. इसमें 01 विद्युत उपभोक्ता का ऑन द स्पॉट बिजली बिल में सुधार कर दिया गया है . शेष विद्युत उपभोक्ताओं के विपत्र में ऑन द स्पॉट सुधार संभव नहीं था. उनका आवेदन पत्र ले लिया गया है और एक सप्ताह के अन्दर जांचोपरांत इसमें सुधार कर दिया जाएगा . मौके पर सहायक विद्युत अभियंता शेखर कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से बकाये बिजली बिल का भुगतान जल्द से जल्द जमा करने की अपील की. कहा कि ससमय बिजली बिल जमा नहीं होने की स्थिति में बकायेदार विद्युत उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन निश्चित रूप कट जायेगा. शिवर को सफल बनाने में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कार्यपालक सहायक विकास कुमार, लेखापाल राहुल कुमार, डाटा ऑपरेटर दिवाकर कुमार, विद्युत मानव बल मतीउर्ररहमान, मो आजम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा . फोटो. 14 पूर्णिया 17- अमौर में विद्युत कैम्प में मौजूद पदाधिकारी व उपभोक्ता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है