मुजफ्फरपुर. मांगों को लेकर पिछले 19 दिनों से धरना पर बैठे लोक चेतना दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम व आईजी के कार्यालय के मुख्य द्वार तक आक्रोश मार्च निकाला. इसके बाद जिला प्रशासन के प्रतिनिधि ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन तोड़ने का आग्रह किया, लेकिन अनशनकारी मो युनूस का कहना था कि तब तक अनशन नहीं तोड़ेंगे जब तक हम लोगों को लिखित पत्र नहीं मिलेगा. संजीव झा ने कहा कि एक भी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम लोग कैसे मान ले कि प्रशासन अनशन तोड़ने पर कार्रवाई करेगा. मांगों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में 19 सितंबर को हमलाेग सामूहिक आत्मदाह करेंगे. इस मौके पर उमेश, आनंद झा, मो शाहिद, सुनील, राम राकेश चौधरी, संजीव झा, शकीला खातून, सलमा खातून, किरण, रूबी खातून, हुस्न खातून, चंदा, मिथिलेश व शीला मुख्य रूप से मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है