लातेहार. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने पशुपालकों को घर पर ही उनके पशुओं के इलाज की सुविधा देने की तैयारी की है.इसके लिए विभाग द्वारा लातेहार जिले को आठ मोबाइल वैन उपलब्ध करायी गयी है, जो जिला मुख्यालय के अलावा प्रखंड पशुपालन कार्यालय में रहेगी. सुदूरवर्ती क्षेत्र जहां पशु चिकित्सालय नहीं है, वहां के पशुपालकों को उक्त वैन से अपने पशुओं का इलाज कराने में सहूलियत मिलेगी. विभाग ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1962 जारी किया है. पशुपालक उक्त नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद पशुपालकों से लोकेशन लेकर चलंत पशु चिकित्सालय मोबाइल वैन को उनके घर भेज कर बीमार पशु का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. वैन में एक पशु चिकित्सक, एक कंपाउंडर, एक चालक, आवश्यक दवा व टीकाकरण की सुविधा है. पशुपालक जितेंद्र पाठक ने बताया कि विभाग की पहल सराहनीय है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले पशुपालकों को काफी सुविधा होगी. पशुपालक संतोष यादव ने कहा कि विभाग द्वारा मोबाइल वैन से इलाज की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय अच्छी पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है