उम्मीद: नदी पर पुल बनाने की वर्षों पुरानी मांग अब होगी पूरी
हंटरगंज. राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता शनिवार को हंटरगंज पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने तीन पुल निर्माण का शिलान्यास किया. जोरी काली मंदिर से करैलीबार जानेवाले पथ में निलांजन नदी पर आठ करोड़ 40 लाख 97 हजार 800 की लागत से पुल निर्माण, कोबना स्कूल से सोवादाग पथ पर स्थित निलांजन नदी पर 13 करोड 36 लाख दो हजार 300 की लागत से पुल निर्माण व खूटीकेवाल के पास धररी नदी पर तीन करोड़ 58 लाख चार हजार 700 की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में विकास कर रही है. नदियों पर पुल बनने से लोगों को सुविधा होगी. नदी पर पुल नहीं रहने से बरसात के दिनों में कई गांव टापू में तब्दील हो जाते थे. कई-कई दिन प्रखंड व जिला मुख्यालय से इनका संपर्क कट जाता था. बीमार लोगों को इलाज कराने में दिक्कत होती थी. सभी परेशानियों को देखते हुए व ग्रामीणों की मांग पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिली, जिसका शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. उन्होंने लोगो से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, उपाध्यक्ष वकील खान, रजनी सिंह, पिंटू सिंह, मुखिया बसंती पन्ना, विनय सिंगर, बबलू मेहता, सीओ सीताराम महतो, बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, थाना प्रभारी मनीष कुमार, कोलेश्वर यादव, सुनील यादव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है