13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गठबंधन सरकार के काम को पचा नहीं पा रही भाजपा : कमलेश

झुमरीतिलैया में संवाद आपके साथ कार्यक्रम

कोडरमा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को रॉयल सेलिब्रेशन हॉल झुमरीतिलैया में संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन किया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद थे़ उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार एक से बढ़ कर एक काम कर रही है़ मुख्य रूप से बच्चियों से लेकर महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह देना बड़ा कदम है़ इस योजना से सभी खुश हैं, यह विपक्षी भाजपा को रास नहीं आ रहा है़ भाजपाई लगातार मंईयां सम्मान योजना को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. एक तरफ केंद्र की भाजपा सरकार महिला के सम्मान की बात करती है, दूसरी तरफ यह नीति अपनाई जाती है़ इससे पता चलता है कि भाजपा महिला विरोधी पार्टी है़ कमलेश ने कहा कि झारखंड सरकार ने जरूरतमंदों के हित में कई फैसले लिये हैं. गरीब लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली एवं बिजली बिल माफी, सहायक पुलिसकर्मी, होमगार्ड के जवान के मानदेय में वृद्धि का फैसला ऐतिहासिक कदम है़ बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि देश हित में जितना योगदान एवं कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया, उतना किसी पार्टी की सरकार ने नहीं किया है़ झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार मंईयां सम्मान एवं सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दे रही है, वह किसी ने नहीं किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 10 वर्षों से तानाशाही का माहौल बन चुकी थी, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है़ कांग्रेस मजबूत विपक्ष के रूप में उभर कर आयी है. आने वाले दिन में पूरे देश में फिर एक बार कांग्रेस की सरकार बनेगी़ कार्यक्रम को लक्ष्मण यादव, अभिलाषा साहू, निर्मल कुमार ओझा, ईश्वर आनंद, बेबी सिन्हा, सुनील कुमार, लीलावती मेहता, प्रदीप सिंह, फैयाज केसर अब्बू, सईद नसीम, विजय सिंह, सरवन सिंह, प्रमोद वर्णवाल, मो मिसबाहुद्दीन, राजू सिंह, दशरथ पासवान, सदानंद पांडेय, मो गालिब मंसूरी व उपेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया़ मौके पर राजकुमार यादव, अज्जू सिंह, अनिल यादव, नारायण वर्णवाल, मनोज साहय पिंकू, आशीष पांडेय, डॉ प्रकाश कुमार, सुरेंद्र यादव, चौधरी लाल पासवान, कुंदन कुमार साव, गुड्डू साव, संजय शर्मा, मंतोष कुमार, भोला दास व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें