गोपालगंज. सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार के निर्देश पर शनिवार को कोर्ट कैंपस में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से लाखों रुपये के फर्जी टिकट और नॉन ज्यूडिशियल स्टांप बरामद किये. छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी टिकट और स्टांप का जखीरा बरामद किया गया, जिसका उपयोग कानूनी दस्तावेजों में धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के लिए किया जा सकता था. इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. इनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गयी है. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. इधर, छापेमारी के बाद कोर्ट कैंपस में सुरक्षा-व्यवस्था और अधिक सख्त की जायेगी. भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन ने ठोस उपायों की योजना बनायी है. इसके अंतर्गत सुरक्षा चेक प्वाइंट्स, निगरानी कैमरे, और नियमित निरीक्षण जैसे कदम शामिल होंगे. इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि न्यायिक परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को सहन नहीं किया जायेगा और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है