सीवान. जिले में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में शनिवार को इंकलाब नौजवान सभा (आइसा) और आरवाइए द्वारा संयुक्त रूप से तरवारा मोड़ स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव किया गया. इससे पूर्व मार्च निकाला गया जो चंद्रशेखर चौक गोपालगंज मोड़ से होते हुए बबुनिया मोड़ के रास्ते बिजली कार्यालय पहुंचा. मार्च का नेतृत्व जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने किया. विधायक ने कहा कि हमलोगों ने दो दिन पहले आवेदन दिया था कि 14 सितंबर को घेराव करेंगे. तय तिथि पर हमलोग जब बिजली कार्यालय में आये तो कार्यपालक अभियंता नहीं थे. कंपनी का कोई अधिकारी हमलोगों से वार्ता करने के लिए तैयार नहीं था. विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव-गांव में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है और भरपूर पैसा कमाया जा रहा है. अधिकारी धमकी दे रहे हैं कि मीटर नहीं लगवाने व विरोध करने पर केस करने की धमकी दी जा रही है. विधायक ने कहा कि इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ने जा रही है. दूसरी तरफ गरीब जब रिचार्ज नहीं कर पायेंगे तो बिजली कट जायेगी. कहा कि बिजली को एक तरह से मुनाफा का व्यवसाय बना दिया गया है. विधायक ने कहा कि पहले कंपनी को पेंडिग पड़े कामों पर फोकस करने की जरूरत है. इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव ने कहा कि बिजली को ठेका प्रथा के ऊपर चलाया जा रहा है. स्मार्ट मीटर से इतना बिजली बिल आ रहा है कि लोग उसको भरने के लिए तैयार नहीं हैं. मांग किया कि स्मार्ट मीटर को खत्म किया जाए और पुराना मीटर ही लगाया जाये. मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित शाह ने कहा कि जिला में अगर अखाड़ा मेला हो या थोड़ी सी आंधी पानी आये तो घंटों बिजली बाधित किया जाता है. जिससे साबित होता है कि जिला में बिजली का पोल व तार जर्जर है .स्मार्ट मीटर जनता पर थोपा जा रहा है. माले नेता विकास यादव ने कहा कि आम आदमी को स्मार्ट मीटर के नाम पर लूटने की साजिश रची जा रही है. मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जय शंकर पंडित, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र, पूर्व जिला परिषद सदस्य योगेंद्र यादव, भाकपा माले मीडिया प्रभारी अनीश कुशवाहा, विकास यादव, सेनौलहा खान, प्रिंस पासवान, धर्मेंद्र कुमार, सुनील पासवान, सुनील यादव, जगजीतन शर्मा व इंद्रजीत कुशवाहा इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है