राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद डीह गांव निवासी बुजुर्ग की हत्या के आरोप में उनकी पत्नी के बयान पर नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपतों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में जफराबाद डीह निवासी जगतनंदन राय के पुत्र रामाशंकर राय व मोहताज ठाकुर के पुत्र जागा राय को गिरफ्तार किया है. फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 11 सितंबर को जफराबाद डीह वार्ड नंबर-सात के हरवंशु राय जमीन के कागजात लेकर सर्वे संबंधित जानकारी के लिए हाजीपुर गये थे. लेकिन, वे घर नहीं लौटे. शुक्रवार को मीरमपुर स्थित नवलखा मंदिर से एक किलोमीटर उत्तर ढाब में वृद्ध का शव मिला. मामले में मृतक की पत्नी राजपति देवी उर्फ लक्ष्मीनिया देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि हाजीपुर से लौटने के दौरान जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की रात कच्ची दरगाह-बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 26 के पास रामाशंकर राय ने अपने सहयोगियों के साथ उसके पति को पकड़ लिया और गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को ढाब में फेंक दिया. हरवंशु राय के पुत्र ने 2023 में जमीन विवाद में विपक्षी रामाशंकर राय के परिवार के एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में हरवंशु राय कुछ दिन पहले ही बेल पर बाहर आये थे. इस संबंध में रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व के जमीनी विवाद व पूर्व केहत्याकांड की रंजिश के कारण आरोपितों ने हरवंशु राय की हत्या कर दी थी. इस मामले में आरोपिता रामाशंकर राय व जागा ठाकुर गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है