मुंगेर. शहर के टाउन उच्च विद्यालय के सभागार में शनिवार को हिंदी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य सियाराम शरण गुप्त ने की एवं संचालन श्वेता प्रिया ने किया. उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिंदी की उन्नति के लिए कम से कम सभी जगह हिंदी में हस्ताक्षर करने की शपथ ली. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. विद्यायल के छात्रों द्वारा सर्व प्रथम हिंदी पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शुभ कुमार, सानु कुमार, रमण कुमार, प्रज्वलन राज भारत को बेहतर भाषण के लिए पुरस्कृत किया गया. हिंदी के शिक्षक राजदीप कुमार ने हिंदी की महत्ता को रेखांकित किया और हिंदी के विस्तार के लिए इजराइल से सीख लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार द्वारा हिंदी में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई व परीक्षा की व्यवस्था करायी जा रही है. जरूरत है कि हम भी हिंदी को प्रमुखता दें और कम से कम हिंदी में अपना हस्ताक्षर जरूर करें. प्रधानाध्यापक ने एक कविता स्वाधीन भारत की सही पहचान है हिंदी, मानो हमारी अस्मिता की जान है हिंदी सुनायी. लिखना आसान, पढ़ना आसान, सुनना मधुर लगता, सीखो तो कितना, सीखना आसान है हिंदी सुनायी. मौके पर शिक्षक संजय कुमार सिंह, शिक्षिका नील कुमारी, इंदुवाला कुमारी, नीतु कुमारी, प्रियंका कुमारी, कविता कुमारी सहित अन्य मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है