जमुई. सदर थाना क्षेत्र के नीमा रंग मुहल्ले में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर और लाठी डंडे चले. इस मारपीट में एक पक्ष से दो तथा दूसरे पक्ष से तीन कुल पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. एक पक्ष से नीमा रंग मुहल्ला निवासी मो शमसेर के पुत्र मो समीर तथा मो शहजाद घायल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से अब्दुल वहाब के पुत्र मो मोनाजिर हसन, पुत्री सबा परवीन तथा भतीजी खुशी परवीन घायल हैं. घायल मो मुनाजिर हसन ने बताया कि पड़ोसी मो शहजाद अक्सर घर की खिड़की से ताक-झांक करता है. शनिवार को भी वह मेरी खिड़की में तांक-झांक कर रहा था, जिसका विरोध करने पर पर मो समीर, मो शहजाद सहित अन्य लोग मारपीट करने लगे. जिसमें मैं और मेरी बहन तथा भतीजी घायल हो गयी. वहीं दूसरे पक्ष ने मो मुनाजिर पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए सदर थाने में सूचना दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
घरेलू विवाद में दंपती को पीटकर किया घायल
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में शनिवार को घरेलू विवाद में गोतिया ने दंपती को पीटकर घायल कर दिया. परिजनों ने दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घायल हरला गांव निवासी दिलीप मंडल व उसकी पत्नी चंदा देवी है. घायल दिलीप मंडल ने बताया कि भाई वकील कुमार के साथ घरेलू विवाद में कहासुनी हो गयी. इस दौरान वह अचानक उसने टांगी से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंची मेरी पत्नी चंदा देवी को भी टांगी से हमला कर घायल कर दिया. घायल ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल दंपती की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है