मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों के डिजिटिलाइजेशन इलाज के लिए चलाए जा रहे भव्या की समीक्षा बैठक शनिवार को फैब्रिकेटेड अस्पताल स्थित भव्या के कमांड सेंटर में हुई. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रमण कुमार, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन मौजूद थे. इस दौरान सिविल सर्जन ने जूम मीटिंग के माध्यम से सभी वार्ड इंचार्ज और ओपीडी के चिकित्सक से भव्या पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली. सिविल सर्जन ने कहा कि सभी ओपीडी के चिकित्सक, वार्ड इंचार्ज, निबंधन काउंटर, दवा वितरण प्रभारी सहित सभी को भव्या ऐप की आइडी उपलब्ध करायी गयी है. सभी स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक अपनी आइडी से भाव्या ऐप पर मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी अपलोड करें. चिकित्सक मरीज को क्या दवाई लिख रहे हैं, कौन-कौन सी जांच लिख रहे हैं. चिकित्सक अपनी आइडी से भव्या के माड्यूल्स पर इसकी जानकारी अंकित करेंगे. इसी तरह व्हाइटल चेकअप करने वाले स्वास्थ्य कर्मी भी अपनी आइडी से मरीज का व्हाइटल संबंधी रिपोर्ट अपलोड करेंगे. दवा वितरण करने वाले कर्मी अपनी आइडी से मरीज को दी गयी दवा वितरण की जानकारी भव्या के दवा वितरण मॉडयूल्स पर अपलोड करेंगे. इसी तरह एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड सहित सभी मॉडयूल्स की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि सभी कर्मी अपनी आइडी से मरीज की जानकारी भव्या पर अपलोड करेंगे. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है