हिन्दी भाषा और रोजगार की संभावनाएं विषय पर हुआ व्याख्यान प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के जैतपुर स्थित श्री राघव प्रसाद सिंह महाविद्यालय के सभागार में हिन्दी दिवस पर शनिवार को हिन्दी भाषा और उसमें रोजगार की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया़ अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह ने की़ कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री उषा सिन्हा, मुख्य अतिथि बीआरएबीयू के डीन डॉ आलोक प्रताप सिंह एवं मुख्य वक्ता बीआरएबीयू के डीन डॉ सतीश कुमार राय, समाजसेवी सह जनसुराज के कार्यकर्ता किशोर कुणाल सहित अन्य अतिथियों ने किया. श्री राय ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है. देश के अधिकांश राज्यों में हिंदी भाषा प्रचलन में है. आज के वैश्विक युग में हिंदी भाषा की महत्ता के साथ रोजगार के क्षेत्र में भी संभावनाएं बढ़ी हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी हिंदी भाषी क्षेत्र में अपने व्यापार के विस्तार को लेकर हिंदी भाषी दक्ष युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है. उन्होंने हिंदी के विकास के ऐतिहासिक आयामों को भी रेखांकित किया. वहीं डॉ आलोक प्रताप सिंह ने विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए हिंदी की उपयोगिता और रोजगार के अवसर को विस्तार पूर्वक बताया.पूर्व केंद्रीय मंत्री उषा सिन्हा ने कहा कि हमारे भारत देश में हिंदी भाषा का स्थान अहम है. प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी भाषी होना हमें गर्व प्रदान करता है. साथ ही विषय वस्तु पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. मौके पर महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ शिव कुमार राम, डॉ अहमद हुसैन, डॉ राजीव रंजन, डॉ रुपम कुमारी, डॉ महेंद्र महतो, डॉ अनामिका, डॉ निशा कुमारी, डॉ जागृति, श्री जाकिर हुसैन, डॉ अमृता गुप्ता, थानाप्रभारी जैतपुर कुंदन कुमार सहित अन्य शिक्षकेतर कर्मचारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ बिनोद आजाद तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्चना प्रियदर्शी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है