hindee divas कल्याणपुर : संतपाॅल टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज बीरसिंहपुर में हिन्दी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. प्राचार्या डाॅ. रोली द्विवेदी व सह-पाठ्यक्रम के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्या ने हिन्दी के महत्व को समझाया. हिन्दी के विकास की ओर ध्यान केन्द्रित कराया. इसमें प्रशिक्षुओें ने भाग लेकर निबंध, कविता तथा भाषण में अपनी उपयोगिता को बताया. हिन्दी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ को दर्शाते हुए अधिकांश कार्य हिंदी में करने का संकल्प लिया. एपी सिंह, मनोज कुमार, कुमार सौरभ, कन्हैया कुमार उपस्थित रहे.
satsang ceremony: यजन, याजन व इष्टभृति से होती है जीवन रक्षा : डॉ अशोक
सरायरंजन : जोधपुर सत्यम ठाकुर अनुकुलचंद्र के द्वारा दिये गये याजन, यजन और उच्च वृद्धि से मानव जीवन की रक्षा होती है. अकाल मृत्यु दूर भाग जाता है. यह बातें उदयपुर गांव में आयोजित ठाकुर अनुकुलचंद्र महाराज के सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए ठाकुर भक्ति डॉ अशोक कुमार पांडेय ने कही. डॉ पांडेय ठाकुर अनुकुलचंद्र द्वारा बताये गये मानवता निर्माण के लिए सदाचार विवाह एवं शुक्र जनन को जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताया. मौके पर प्रवीण कुमार झा, सत्येन्द्र कुमार झा, लालटुन झा, सदानंद झा, नंद कुमार झा, राम कुमार ठाकुर आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है