14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर में भाजपा पर खूब बरसे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

बर्नपुर के संप्रीति हॉल में आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस की सभा में पहुुंचे आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कई मुद्दों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार और भगवा पार्टी को जम कर कोसा. मौके पर मंत्री मलय घटक, आसनसोल दक्षिण शहर ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष अनूप माजी समेत ढेरों तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे.

आसनसोल.

बर्नपुर के संप्रीति हॉल में आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन तृणमूल कांग्रेस की सभा में पहुुंचे आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कई मुद्दों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार और भगवा पार्टी को जम कर कोसा. मौके पर मंत्री मलय घटक, आसनसोल दक्षिण शहर ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष अनूप माजी समेत ढेरों तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा के मंच से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीते आम चुनाव से पहले भगवा पार्टी के नेता बड़े-बड़े दावे करते थे. अबकी बार 400 पार, पर भाजपा अपने बलबूते 250 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी. कहा कि आज केंद्र में जो सरकार चल रही है वह सही मायनों में गठबंधन की सरकार है और तानाशाही का दौर जनता ने खत्म कर दिया. आज संसद में भाजपा को कोई बिल पास कराने में भारी परेशानी हो रही है.

पहले की तरह अपनी मर्जी से वह कोई भी बिल पास नहीं करा पा रही. जनता भाजपा के मंसूबे समझ चुकी है. पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया है. सभा के मंच से मंत्री मलय घटक ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल को अशांत करने और बंगाल की जनता को बरगलाने के लिए विपक्ष यह सब करा रहा है. असल में भाजपा नहीं चाहती कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में सुख-शांति रहे और राज्य तरक्की की राह पर आगे बढ़े. इसलिए भगवा पार्टी बंगाल में अशांति पैदा करने पर उतारू है. राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने आगे कहा कि केंद्र ने जो नयी भारतीय न्याय संहिता लागू की है, उसमें दुष्कर्म व हत्या के लिए फांसी का प्रावधान नहीं था.

जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना के अगले दिन से ही दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी. जब उन्होंने देखा कि भारतीय न्याय संहिता में रेप व मर्डर के लिए फांसी का प्रावधान नहीं है, तो उन्होंने विधानसभा में नया अपराजिता बिल पास कराया और इस जघन्य अपराध के लिए फांसी का प्रावधान रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें