बीरभूम.
जिले में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के चलते एक पेड़ टूट कर नीचे खड़े ऑटोरिक्शा पर गिर पड़ा, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. लगातार बारिश के फलस्वरूप जिले के सिउड़ी के ला गार्डन में पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है. स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. शनिवार सुबह से उक्त इलाके के कई गांवों के लोगों को काफी घूम कर आवाजाही करनी पड़ रही है. इसके अलावा बीरभूम के सिउड़ी से बोलपुर के रास्ते में हाटजन बाजार में यात्रियों से भरे ऑटोरिक्शा पर कृष्णाचूड़ा का पूरा पेड़ टूट कर गिर गया. घटना में ऑटो चालक व एक यात्री बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें तुरंत नजदीकी सिउड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहां उपचार के कुछ देर बाद ही घायल यात्री ने दम तोड़ दिया. अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. ऑटोरिक्शा के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सिउड़ी व बोलपुर की मुख्य सड़कें जाम हो गयी हैं. पुलिस वहां से ऑटो को हटा कर आवाजाही सामान्य करने में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है