अखिल विश्व गायत्री परिवार के झारखंड प्रदेश समन्वयक प्रसेन सिंह ने गढ़वा जिले का दो दिवसीय दौरा कर गायत्री परिवार द्वारा संचालित आंदोलनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली. इस दौरान श्री सिंह ने गढ़वा, मझिआंव और नगर उंटारी में कार्यकर्ताओं के साथ गोष्ठी कर ऐसी गतिविधियों की जानकारी ली तथा उनका मार्गदर्शन भी किया. जिला मुख्यालय स्थित तपोभूमि निमिया स्थान में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश समन्वयक ने कहा कि जिस काल में हम सब लोग जी रहे हैं, यह सामान्य स्थिति वाला काल नहीं है. यह युग परिवर्तन की बेला है. इस परिवर्तन को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए सभी प्रबुद्ध लोगों को मिलकर काम करना होगा. श्री सिंह ने कहा कि युग परिवर्तन होकर रहेगा. इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिये. यह युगऋषि की भविष्यवाणी है, जिसको साकार होना अवश्यभावी है.
सुधार के लिए अपना सामर्थ्य लगाना होगा : चाहे आप कितने भी व्यस्त क्यों न हो, यदि आप युग की पीड़ा से व्यथित हैं, तो आपको स्थिति में सुधार के लिए अपना सामर्थ्य लगाना होगा. युग परिवर्तन के लिए आपको समय आवश्यक रूप से निकालना होगा. उन्होंने कहा कि यदि प्रबुद्ध आत्माएं अपनी भूमिका निभाने की बजाय, सांसारिक जीवन में खोयी रही, तो आनेवाला समय बड़ा भयावह होगा. इस दौरान श्री सिंह ने समाज में आयी नैतिक गिरावट और घट रही घटनाओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि इसके बाद यदि आप आंख मूंद रहे हैं, तो आप न सिर्फ वर्तमान स्थिति के लिए दोषी हैँ, बल्कि आनेवाली पीढ़ीयों के भी गुनहगार होंगे. इस अवसर पर पलामू उप जोन समन्वयक राजेंद्र जायसवाल और पलामू जिला समन्वय अंबिका सिंह ने भी विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी ने किया. कार्यक्रम में महिला मंडल द्वारा युग संगीत प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है