रांची. नदी-नालों को अतिक्रमणमुक्त किये जाने को लेकर जिला प्रशासन व रांची नगर निगम एक बार फिर से हरमू नदी, बड़ा तालाब, हिनू नदी व कांके डैम के अतिक्रमणकारियों की जांच करेगा. झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर सदर एसडीओ ने इसको लेकर टीम का गठन किया है. टीम में अंचलाधिकारी के साथ रांची नगर निगम के अभियंता व नक्शा शाखा के अमीनों को रखा गया है. अगले सप्ताह से टीम शहर के नदी-नालों व जलाशयों के अतिक्रमण की जांच शुरू कर देगी.
नक्शा के हिसाब से होगी मापी, ऑन स्पॉट दिया जायेगा नोटिस
टीम नक्शे के हिसाब से नदी व डैम की जांच करेगी. इस दौरान जहां भी नदी, तालाब व डैम की जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण पाया जायेगा, तो ऑन स्पॉट संबंधित भवन मालिक को नोटिस दिया जायेगा.
270 से अधिक घरों पर दो साल पहले ही केस दर्ज, पर कार्रवाई नहीं
रांची नगर निगम ने बड़ा तालाब, हरमू नदी, कांके डैम व हिनू नदी के पास बने 270 से अधिक भवनों पर दो साल पहले ही अवैध निर्माण का केस दर्ज किया था. साथ ही भवन मालिकों को अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया गया था. लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई कदम नगर निगम द्वारा नहीं उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है