21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य के अनुरूप अविलंब लगाएं सोलर लाइटें : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में सोलर स्ट्रीट लाइट के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी. जिलाधिकारी ने मुख्यतः सोलर स्ट्रीट लाइट के इंस्टालेशन की वर्तमान स्थिति, इंस्टालेशन में आनेवाली समस्या पर विस्तृत चर्चा की.

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में सोलर स्ट्रीट लाइट के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी. जिलाधिकारी ने मुख्यतः सोलर स्ट्रीट लाइट के इंस्टालेशन की वर्तमान स्थिति, इंस्टालेशन में आनेवाली समस्या पर विस्तृत चर्चा की. समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सोलर लाइट लगाया जा रहा है. वर्तमान में पूरे जिले में 7100 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जा चुकी है. वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बीडीओ एवं बीपीआरओ के माध्यम से सोलर इंस्टालेशन में आ रही समस्याओं की प्राप्त सूचना को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुए तीन दिनों के अंदर इनका निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही 30 सितंबर तक 14,000 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं एजेंसी के द्वारा रख रखाव करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सहित सभी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डीएम ने वेयर हाउस का किया निरीक्षण : आरा.

भेाजपुर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने इबीएम बीबीपैट वेयर हाउस का त्रेयमासिक आंतरिक निरीक्षण राजनीति दलों के जिलाध्यक्षों व सचिवों के उपस्थिति में किया गया. इसके अलावा वेयर हाउस में तैनात पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षाबलों की उपस्थिति के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान एएसपी परिचय कुमार सहित कई अधिकारी थे.

डीएम ने बैठक में योजनाओं की समीक्षा :

आरा

. जिलाधिकारी भोजपुर की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में कल्याण/ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण हेतु तीन से पांच एकड़ जमीन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने के लिए सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आवास एवं बालिका छात्रावास के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु आरा सदर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सभी बालिकाओं को जल्द से जल्द डीबीटी के माध्यम से राशि देने हेतु अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. साथ ही सामुदायिक भवन से वर्कशेड के निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें