भेल्दी (अमनौर). भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही कला गांव के एक टेंट संचालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक हरि माधो राय के पुत्र 20 वर्षीय गुड्डू राय है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर टेंट संचालक अमनौर के अपहर में तोरण द्वार बना रहा था. तभी अमनौर के तरफ से सिलीगुड़ी जा रहे एक बस के चालक ने गुड्डू और उनके भाई सोनू को जोरदार ठोकर मार दिया. जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. मढ़ौरा डीएसपी ने घटना के बाद बस को पकड़ कर भेल्दी पुलिस के हवाले कर दिया. घायलों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया मगर दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शनिवार को गुड्डू की मौत हो गयी. जबकि सोनू अभी भी अस्पताल में भर्ती है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया पत्नी पुतुल देवी अपने डेढ़ साल के पुत्र आयांश से लिपटकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पिता भी अपने पुत्र के गम में डूबे हुए थे.
बच्चे को गलत इंजेक्शन देने से हुई मौत के मामले में तीन पर प्राथमिकी
परसा. थाना क्षेत्र के बांध बनकेरवा में चिकित्सक द्वारा गलत सुई देने एक पांच बर्षीय बालक की मौत मामले में बालक की माता ने थाना में चिकित्सक समेत तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया. थाना क्षेत्र के बनकेरवा निवासी सिपाही महतो की पत्नी किरण देवी द्वारा परसा थाना में दी गयी लिखित आवेदन में बताया गया है कि गत एक अगस्त को पुत्र शनि कुमार का तबीयत खराब था. उसके इलाज के लिए बांध बनकेरवा गांव निवासी चिकित्सक लव कुमार साह के घर गयी. चिकित्सक लव कुमार साह द्वारा पुत्र को एक इंजेक्शन दिया गया. इसके बाद बच्चे का तुरंत हालत बिगड़ने लगा. आनन-फानन में चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने को बोला. पटना ले जाने के क्रम में बच्चा ने रास्ते में दम तोड़ दिया. बाद में पता चला कि चिकित्सक द्वारा द्वारा गलत इंजेक्शन देने पर बच्चा की मौत हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है