बनियापुर . बाइक और स्कूटी की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक और स्कूटी पर सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना एनएच 331 पर चेतन छपरा पेट्रोल पंप के पास शनिवार की शाम साढ़े चार बजे की बतायी जाती है. मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा हाता निवासी किशोर राय के पुत्र नितेश कुमार यादव (23 वर्षीय) के रूप में की गयी है. जबकि घायलों में बाइक पर सवार लौवा हता का सोनू यादव (20 वर्ष) एवं स्कूटी पर सवार दरगाही टोला के हिना खातून शामिल है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एमएम जाफ़री ने बताया कि एक युवक मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचा था. जबकि दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वही प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी हीना खातून को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक और स्कूटी दोनों पूछरी की तरफ से बनियापुर की तरफ आ रहे थे. इस बीच स्कूटी पर सवार महिला ने चेतन छपरा पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल लेने के लिये एका-एक गाड़ी घुमाया. तबतक पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित हो कर टक्कर मार दिया. जिसके बाद तीनों सवार इधर-उधर फेंका गये. इस दौरान बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल भेजा गया.
सांप के काटने से युवक की हुई मौत, मचा कोहराम
मकेर.
थाना क्षेत्र के बिचला टोले ठहरा गांव के स्व सुदर्शन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र सतेंद्र सिंह की मृत्यु सांप के काटने से हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना को देख अगल-बगल के दर्जनो ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बगल में गंडक बांध पर शिवम खाद बीज भंडार में मृतक कार्य करता था. शुक्रवार की संध्या में दुकान बंद करने के लिए शटर को गिरा रहा था. इसी दौरान पैर में कुछ काटने की आशंका हुई. शटर बंद कर बांध पर एक आदमी से बताया की पैर में कुछ काटा है. उस आदमी ने पैर को देखा पैर ने दो जगह नुखीले दाग को देखा. वह फौरन घर गया परिजनों को बताया. थोडे देर मे वह अचेत होने लगा. परिजनो को शंका हुई की सांप ने ही काटा है. परिजन फौरन प्रभात तारा स्नेक अस्पताल मुजफ्फरपुर लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक उपचार शुरु ही किया था कि उसकी मौत हो गयी. परिजनो के संतुष्ट नही होने पर मृतक को यूपी के बलिया लेकर पहुंचे. वहा भी मौत होने की बात बतायी गयी. परिजन मृतक को घर लेकर पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दिया. पुलिस मृतक के घर पहुंच कागजी कार्रवाई कर शव को पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतक पिता का एकलौता संतान था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है