जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के पुरानी थाना रोड में मना करने के बावजूद आरओ का पानी देने पर प्लांट के कर्मी को मारपीट करते हुए चाकू से वार कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में काको थाना क्षेत्र के घटकन गांव निवासी रंजन कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह अमृत आरओ वाटर सप्लाई कंपनी में काम करते हैं जिनके मालिक राकेश कुमार हैं. वाटर सप्लाई प्लांट क्झरी साव लेन में है. 13 सितंबर को डॉ अरुण कुमार को जब मैं आरओ का पानी देने मटकोरी कुआं मुहल्ले में उनके क्लिनिक पर गया तथा जब मैं पानी देकर लौट रहा था, तो चूना गली के पास थाना रोड मानस स्कूल के सामने रंजीत कुमार ने मुझे रोक कर कहा कि डॉ अरुण कुमार को पानी देने से मना किया था. इसके बाद वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. रंजीत कुमार के साथ नोनिया घाट लाल मंदिर के सामने गली में रहने वाले बहादुर कुमार एवं छोटू कुमार साथ में थे, जो मिलकर मारपीट करने लगे. इस क्रम में जान मारने की नीयत से रंजीत कुमार ने चाकू से मेरे वार किया जिसमें मेरा बायां हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस क्रम में आरोपी ने मेरे पाकेट से 2000 रुपये और बजरंगबली के सोने का लॉकेट छीन लिया. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो मारपीट करने वाले लोग वहां से फरार हो गए. इसके बाद मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद आरोपी जान मारने की धमकी दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है