जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. जालसाज गिरोह लोगों के खाते में जमा पूंजी पर डाका डाल रहे हैं. शनिवार को फिर से एक जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है. जालसाज गिरोह इस बार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान लिपिक के पद से रिटायर हुए हेमंत कुमार को अपना निशाना बनाया और उनके खाते से 98700 रूपये गायब कर दिया. इस संदर्भ में काको थाना क्षेत्र के मनियावां गांव के रहने वाले प्रधान लिपिक ने साइबर थाने में जालसाजी की शिकायत दी है. सूचक ने बताया है कि एक सप्ताह पूर्व उन्होंने एयरटेल कंपनी के डीटीएच का रिचार्ज कराया था. इसके बाद रिचार्ज नहीं होने पर बातचीत करने के क्रम में कंपनी के कस्टमर केयर द्वारा पैसे वापस करने की बात बताई गई थी, लेकिन पैसा वापस नहीं किया गया. शिकायतकर्ता ने आशंका व्यक्त किया है कि कंपनी एवं बैंक के कर्मी के मिली भगत से जालसाजी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. फिलहाल यह जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है